जड़ी-बूटियों का खजाना है छत्तीसगढ़ का यह जंगल, स्थानीय वैद्य करते हैं फ्री इलाज
Medication For Asthma: बस्तर का जंगल जड़ी-बूटियों से भरा पड़ रहा है. इसी जंगल में अस्थमा के लिए भी जड़ी-बुटी मिल जाती है. वैद्य मनीसिंग कावड़े के मुताबिक तीन से चार महीने के सेवन से ही अस्थमा ठीक हो जाता है. पाउडर के रूप में मरीजों को औषधि दी जाती है. महुआ के अर्क में चित्रक जड़ी को मिलाकर बना ड्राप बलगम को तुरंत साफ कर देता है.