जंगलों में पकने लगा सेहतमंद तेंदू फल, मांस से कई गुना ज्यादा है ताकतवर
Share News
Benefits of tendu fruit: आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर तेंदू का फल बाजारों में आना शुरू हो गया है. गर्मी की शुरुआत होते ही यह फल पेड़ों में ही पक जाता है. तेंदू पत्ता का संग्रहण करने वाले लोग इस फल को जंगलों से तोड़कर शहर और गांव में बेचते हैं.