छूते ही बिच्छू जैसा डंक मारती है यह पौधा, इन बीमारियों में है बेहद असरदार
Sting Natal Health Benefits: माउंट आबू के पहाड़ी इलाके में आपको कई जड़ी-बुटी वाले पौधे मिल जाएंगे, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं. उन्हीं में से एक बिच्छू बूटी या स्टिंग नेटल है और इसको यदि आप छूने की प्रयास करेंगे तो डंक भी मारती है. जो कई बीमारियों को दूर करने में असरदार है. इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण और हीलिंग प्रोपर्टी जोड़ों में दर्द और गठिया जैसी समस्या को दूर करने में सहायक है. यह गुर्दे को स्वस्थ रखने और यूरिनल इंफेक्शन को दूर करता है.