छापेमारी में नकली आलू का भंडाफोड़, बलिया CMO ने कहा-खराब कर रहा किडनी-लिवर
Share News
Fake Potatoes Seized in Ballia: सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि मंडी में नकली आलू की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. तत्परता से की गई कार्रवाई में 21 क्विंटल कृत्रिम रंगीन आलू जप्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग ₹56000 है.