Tuesday, December 24, 2024
Latest:
Sports

चैंपियन गुकेश बोले- लिरेन का ब्लंडर करियर का बेस्ट मोमेंट:2013 में विश्व विजेता बनने का सपना देखा, आज युवा गुकेश बहुत खुश होता

Share News

18 साल की उम्र में चेस के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले डी गुकेश ने कहा कि आज उनके बचपन का गुकेश बहुत खुश होता। उन्होंने कहा, 7 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देखा था, आज सपना पूरा हुआ तो खुद के इमोशंस को बहने से रोक नहीं सका। गुकेश ने कहा, मैं 14वें गेम में ड्रॉ का ही सोच रहा था, लेकिन डिंग लिरेन ने तभी ब्लंडर कर दिया। ब्लंडर का पता लगते ही मैं समझ गया, जीतने का यही बेस्ट चांस है। उनका ब्लंडर मेरे जीवन का बेस्ट मोमेंट बन गया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की। जानिए गुकेश ने क्या कहा… सवाल: ड्रॉ की पोजिशन से आप विनिंग पोजिशन में पहुंचे, उस फीलिंग के बारे में बताइए? गुकेश: जब उन्होंने हाथी की चाल चली तो मैं अपनी नॉर्मल चाल चलने वाला था। फिर मुझे समझ आया कि लिरेन ने ब्लंडर कर दिया है, उनका हाथी मेरे हाथी के सामने ही आ गया था। लिरेन का ब्लंडर मेरे जीवन का बेस्ट मोमेंट था, क्योंकि मैं जानता था, यहां से मैच मेरे हाथ में है। सवाल: 14 गेम खेलने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन को हराने का अहसास कैसा है? गुकेश: हम सभी जानते हैं कि डिंग लिरेन क्या हैं, वह इतिहास के बेस्ट खिलाड़ी हैं। इतने प्रेशर के बाद उन्होंने जितना तगड़ा कॉम्पिटिशन मुझे दिया, यह उनकी काबिलियत बताता है। पिछले 2 सालों से लिरेन थोड़ा स्ट्रगल कर रहे हैं, इसके बावजूद वह एक सच्चे चैंपियन के रूप में खेले। 6-7 साल की उम्र में जब मैंने चेस खेलना शुरू किया, तभी से मैं चैंपियन बनने का सपना देख रहा था। हर प्रोफेशनल चेस प्लेयर वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देखता है, लेकिन बहुत कम इसे पूरा कर पाते हैं। मैं पूरे सफर के लिए भगवान का धन्यवाद देता हूं। मुझे सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को भी मैं धन्यवाद देता हूं। सवाल: आपने इसी साल कैंडिडेट्स और ओलिंपियाड गोल्ड जीता। विश्वनाथन आनंद के बाद आप चैंपियनशिप टाइटल को भारत ले जाने वाले पहले प्लेयर हैं। आपके देश के लिए यह कितना अहम है? गुकेश: देश को किसी भी टूर्नामेंट में रिप्रेजेंट करना गर्व की बात है। जब मैं 2013 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल देख रहा था, तब मैंने सोचा था कि उस जगह पर बैठने का अहसास कितना अलग होगा। फिर मैग्नस जीत गए, तब मैंने सोच लिया था कि मैं इस टाइटल को फिर एक बार भारत लेकर जाऊंगा। पिछले 10 सालों से यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना था। आज मैंने इसे पूरा कर लिया। सवाल: यंगेस्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के अहसास के बारे में बताइए? गुकेश: 8 साल के गुकेश के लिए सबसे युवा चैंपियन बनना बहुत बड़ी बात होती, लेकिन अब मैं इन सब रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचता। मेरी 2017 की एक क्लिप वायरल होती है, जिसमें मैंने कहा था कि मैं यंगेस्ट चैंपियन बनना चाहता हूं। मैंने सपना तो पूरा कर लिया, लेकिन फिर भी लगता है कि तब का गुकेश इस रिकॉर्ड से ज्यादा खुश होता। सवाल: चेस फाइनल के सफर में आपके लिए बेस्ट पार्ट क्या रहा? गुकेश: गेम-1 के लिए जब मैंने रूम में एंट्री की, मैं गेम हार गया, लेकिन मेरे लिए उस रूम में बैठना ही सपना पूरे होने की तरह था। क्योंकि 2013 में जब आनंद सर और मैग्नस का फाइनल चल रहा था, तब मुझे दर्शकों में भी एंट्री नहीं मिली थी। तभी मैंने सोच लिया था कि इंडियन फ्लैग के साथ उस चेयर पर बैठना बहुत जरूरी है। सवाल: चैंपियन बनने के बाद आपकी आंखों से आंसू बहने लगे, अपने इमोशंस को आपने किस तरह संभाला? गुकेश: मुझे यकीन नहीं था कि मैं जीत जाऊंगा, इसलिए मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हो गया। मैं ज्यादा से ज्यादा देर तक गेम खेलने के बारे में सोच रहा था। मैं ड्रॉ के बारे में ही सोच रहा था, मैंने खुद को टाई-ब्रेकर के लिए तैयार कर लिया था। तभी लिरेन ने ब्लंडर कर दिया और मैं विनिंग पोजिशन में आ गया। मोमेंट इतनी तेजी से हुआ कि मैं अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर सका। सवाल: युवा गुकेश को आप क्या सलाह देना चाहोगे? चैंपियन बनने के बाद मां से क्या बातें हुईं? गुकेश: मैं अपने करियर के बारे में कुछ भी बदलाव नहीं करना चाहूंगा। मां से तो ज्यादा बातें नहीं हुईं, हम दोनों ही फोन पर रो रहे थे। सवाल: पैरेंट्स के बलिदान ने किस तरह आपको चेस खेलने के लिए इंस्पायर किया? गुकेश: मेरे दोनों ही पैरेंट्स ​​​​​स्पोर्ट्स लवर्स हैं, चेस चैंपियन बनने का सपना मुझसे ज्यादा उन्होंने देखा है। थैंक्यू, बहुत छोटा शब्द है, उनका कॉन्ट्रिब्यूशन बताने के लिए। मेरे करियर में सबसे बड़ा सपोर्ट उन्हीं दोनों का रहा। यहां से जाने के बाद उनसे खुलकर बातें कर पाऊंगा। ———————————- चेस की ये खबर भी पढ़ें… 18 साल के गुकेश शतरंज के नए वर्ल्ड चैंपियन 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में गुरुवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल में हराया। पढ़ें पूरी खबर… डी गुकेश पहली कक्षा से लेने लगे थे चेस क्लास डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है। उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को 14वीं बाजी में हराया। 18 साल के गुकेश सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। उन्होंने 8 महीने वाले FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट भी जीता था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *