चैंपियंस लीग 2024-25 सेमीफाइनल फर्स्ट लेग:इंटर मिलान से दो बार पिछड़ने के बाद बार्सिलोना ने 3-3 से की बराबरी
चैंपियंस लीग 2024-25 के सेमीफाइनल के पहले लेग में बार्सिलोना और इंटर मिलान के बीच मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा।
बार्सिलोना क मोंटजुइक ओलिंपिक स्टेडियम में खेले गए मैच में बार्सिलोना दो बार पिछड़ने के बाद वापसी की और अंत में मुकाबले को बराबरी करने में सफल रही। 30 सेकेंड के खेल में ही इंटर मिलान ने ले लिया 1-0 की बढ़त
मैच शुरू होने के 30 सेकेंड में ही इंटर मिलान ने गोल कर बार्सिलोना पर 1-0 की बढ़त बना लिया। इंटर मिलान के मार्कस थुराम ने बैकहील गोल दागते हुए चैंपियंस लीग सेमीफाइनल इतिहास का सबसे तेज गोल किया। हालांकि, उसके बादबार्सिलोना की ओर से फेरान टोरेस ने पहले 15 मिनट में दो बार लगभग नेट पर गेंद को पहुंचाया, पर गोल में तब्दील नहीं कर पाए।
वहीं इंटर मिलान की ओर से डेंजल डम्फ्रीज ने मैच के 20वें मिनट में कॉर्नर से मिले मौके को हवा में छलांग लगाकर गोल में तब्दील किया और मिलान को 2-0 की मजबूत बढ़त दिला दी। 16 साल के लैमिन यामल ने बार्सिलोना को मैच में वापसी कराई
हालांकि बार्सिलोना ने हार नहीं मानी। टीम के 16 वर्षीय स्टार लैमिन यामाल ने अपने 100वें क्लब मैच में अकेले गेंद को गोल में तब्दील कर बार्सिलोना की मैच में वापसी कराई। उन्होंने मैच के 24 वें मिनट में मिलान के थुराम को पीछे छोड़ते हुए
और मखितारियन को छकाते हुए गेंद को बाएं पोस्ट से गोल में डाल कर स्कोर 1-2 कर दिया। वे इस गोल के साथ ही चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में स्कोर करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। पहले हाफ तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर
पहले हाफ के 38वें मिनट में पे़ड्री के पास पर रफिन्हा ने हेड से बॉल फॉरवर्ड की और फेरान टोरेस ने पास पर रिएक्ट करते हुए क्लोज रेंज से गोल किया। जिससे पहले हाफ तक स्कोर 2-2 हो गया। दूसरे हाफ में डम्फ्रीज ने गोल कर मिलान को 3-2 से आगे किया
हालांकि, दूसरे हाफ में डम्फ्रीज ने मैच के 64वें मिनट में एक बार फिर हेडर से गोल कर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। गोलकीपर सोमर का आत्मघाती गोल, बार्सिलोना ने फिर की बराबरी
इंटर की बढ़त ज्यादा देर नहीं टिक पाई। मैच के 68 वें मिनट में यामाल के कॉर्नर को रफिन्हा ने बॉक्स के किनारे से शॉट मारा, जो क्रॉसबार से लगकर मिलान के गोलकीपर सोमर के सिर पर टकराया और गोल में चला गया। जिसे बार्सिलोना स्कोर 3-3 की बराबरी करने में सफल हुई। 6 मई को दूसरे लेग में फिर भिड़ेंगी दोनों टीमें
अब दोनों टीम में 6 मई को दूसरे लेग में आपस में भिड़ेंगी। इसमें जीतने वाली टीम 31 मई को म्यूनिख में होने वाले फाइनल में पेरिस सेंट-जर्मेन या आर्सेनल से भिड़ेगा। ____________ यह खबर भी पढ़ें… मैरीकॉम का खुलासा, डेढ़ साल पहले हुआ तलाक:बोली- अफेयर की बातें गलत; करुंग ओनलर से 2005 में हुई थी शादी ओलिंपिक मेडल विजेता एमसी मैरीकॉम का उनके पति करुंग ओनलर से तलाक हो चुका है। छह बार की विश्व चैंपियन रह चुकीं मैरीकॉम ने करीब 16 महीने बाद इसका खुलासा किया। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर उन अफवाहों के बाद दी, जिनमें उनके हितेश चौधरी या एक अन्य बॉक्सर के पति से संबंध होने की बात कही जा रही थी। पूरी खबर