चैंपियंस ट्रॉफी- AFG Vs AUS फैंटेसी-11:अफगानिस्तान के ओमरजई को चुन सकते हैं कैप्टन; इंग्लिश को बना सकते हैं उप कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दसवां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने इंग्लैंड को हराया है। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के साथ बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले थे। वहीं अफगानिस्तान को अपने पहले लीग मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में फैंटेसी-11 के लिए आप अफगानिस्तान के अजमतुउल्लाह ओमरजई को कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश इंग्लिश को उप कप्तान चुन सकते हैं।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर जोश इंग्लिश और रहमनुल्लाह गुरबाज को सिलेक्ट किया जा सकता है। बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर इब्राहिम जादरान, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड को चुन सकते हैं। ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी और ग्लेन मैक्सवेल को चुन सकते हैं। बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर राशिद खान, एडम जम्पा और नूर अहमद को चुना जा सकता है। कप्तान किसे चुनें?
अफगानिस्तान के अजमतुउल्लाह ओमरजई को कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश इंग्लिश को उप कप्तान चुन सकते हैं।