Sports

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू की:BCCI ने वीडियो और फोटोज शेयर किए; हार्दिक की बॉल पर चोटिल हुए पंत

Share News

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम ने रविवार को दुबई के ICC एकेडमी में जमकर पसीना बहाया। टूर्नामेंट में टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। BCCI ने टीम के प्रैक्टिस के वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं। वहीं PTI की रिपोर्ट के अनुसार, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक पंड्या की बॉल लग गई। हार्दिक की बॉल पंत के घुटने पर लगी
पंत को प्रैक्टिस सेशन के दौरान घुटने में चोट लग गई। हार्दिक के एक शॉट पर गेंद पंत के बाएं घुटने पर जा लगी। वह दर्द से कराह उठे, लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका तुरंत ट्रीटमेंट किया। इसके बाद हार्दिक नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे। पंत शुरू में तो दर्द में थे और लंगड़ाकर चलते हुए दिखे। हालांकि, चोट गंभीर नहीं थी और फीजियो के उपचार करने के बाद पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी करने के लिए नेट्स में आ गए। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे। वहीं, 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव। रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। —————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं… चैंपियंस ट्रॉफी-1, 6 पैरामीटर्स में समझिए सबसे मजबूत कौन:भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 टाइटल जीते 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है। टूर्नामेंट में भारत समेत दुनिया की टॉप-8 वनडे टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन इनमें सबसे मजबूत टीम कौन-सी है? चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज पार्ट-1 में हम इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं। सबसे मजबूत टीम जानने के लिए हमने 6 पैरामीटर तय किए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *