Friday, March 14, 2025
Latest:
Sports

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गद्दाफी स्टेडियम फ्लड लाइट विवाद:सलमान बट बोले- गलत जजमेंट से चोटिल हुए रचिन; मीडिया ने कटक का मुद्दा उठाया

Share News

चैंपियंस ट्रॉफी में फ्लड लाइट्स पर विवाद में अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भी उतर आए हैं। सलमान बट ने कहा कि गद्दाफी स्टेडियम की फ्लड लाइट में कोई समस्या नहीं है। लेटेस्ट LED लाइट्स लगाई गई हैं। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे। रचिन बाउंड्री पर थे और एक कैच लेते वक्त उनके माथे पर गेंद लगी। उन्होंने कहा था कि फ्लड लाइट्स की चमक की वजह से वो गेंद को नहीं देख पाए। उस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 78 रनों से जीता था। 40 साल के पूर्व ओपनर बट एक पाकिस्तान न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। न्यूज एंकर ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। बट बोले कि ओडिशा के कटक स्टेडियम में क्या हुआ, वो सबने देखा। क्या वह स्टेडियम खराब है, नहीं। इंडिया इंग्लैंड वनडे मैच के दौरान कटक के बाराबटी स्टेडियम में काफी देर तक फ्लड लाइट बंद हो गई थीं। इसके बाद पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर्स ने फ्लड लाइट को लेकर सवाल उठाए। अब पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सलमान बट ने कहा है कि इसमें फ्लड लाइट्स की कोई गलती नहीं है। बट बोले- रचिन का जजमेंट सही नहीं था… जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 150 किमी रफ्तार वाली गेंदों पर सिक्स लगा रहे थे, तब फ्लड लाइट्स में परेशानी नहीं थी। रचिन 70 मीटर दूर बाउंड्री पर गेंद को जज नहीं कर पाए तो फ्लड लाइट्स का मुद्दा उठ गया। ये सही नहीं है। रचिन का जजमेंट सही नहीं था। न्यूजीलैंड क्रिकेट का स्टेटमेंट… रचिन के माथे पर चोट लगी है, जिसका ट्रीटमेंट मैदान पर किया गया है, लेकिन वे ठीक है। वे अपने पहले HIA (हेड इंजरी असेसमेंट) से ठीक हो गए हैं और HIA प्रक्रियाओं के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी। 7 फरवरी को री-ओपन हुआ गद्दाफी स्टेडियम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 7 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम को री-ओपन किया है। यहां PCB के चीफ ने रिकॉर्ड 117 दिन के समय पर रिनोवेशन पूरा होने का ऐलान किया। PCB ने कहा था- ‘स्टेडियम में अब बेहतर सुविधाएं, नई फ्लडलाइट्स, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स, अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड और शीर्ष स्तर के एलईडी टावर हैं।’ ————————————– रचिन की चोट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हुए रचिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। शनिवार को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने होम टीम को 78 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *