Wednesday, March 12, 2025
Latest:
Sports

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कराची स्टेडियम में संदिग्ध युवक गिरफ्तार:फर्जी एक्रीडिएशन कार्ड बनवाकर घुसा था; यहां 7 दिन बाद टूर्नामेंट का ओपिनिंग मैच

Share News

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक व्यक्ति कराची के नेशनल स्टेडियम में फर्जी मीडिया एक्रीडिएशन के साथ पकड़ाया है। वह पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 14 फरवरी को होने जा रहे ट्राई सीरीज के फाइनल मैच से पहले मेन बिल्डिंग में घुसने की कोशिश कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस आदमी का नाम मुजम्मिल कुरैशी है। उसे एंट्री गेट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान रोका गया। अधिकारी ने कहा- ‘वह खुद को पत्रकार बता रहा था और उसके पास ICC और PCB के फर्जी एक्रीडिएशन थे।’ अधिकारी ने बताया- ‘जब सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ तो उसने एक और फर्जी पहचान पत्र दिखाया, जिसमें उसे कैमरामैन बताया गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे स्थानीय पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसने नकली कार्ड कहां से बनवाए और वह उनका इस्तेमाल क्यों कर रहा था।’ कराची स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैच खेले जाने हैं। इनमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच का ओपनिंग मैच भी शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल
​पाकिस्तान में इन दिनों 3 देशों की ट्राई सीरीज जारी है। इसमें मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। दोनों के बीच 14 फरवरी को यहां फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2 दिन पहले ओपन हुआ था कराची स्टेडियम
2 दिन पहले मंगलवार 12 फरवरी को कराची का नेशनल स्टेडियम री-ओपन हुआ था। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने तैयार होने का ऐलान किया था। बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों के लिए इस स्टेडियम का रिनोवेशन कराया था। कराची के नेशनल स्टेडियम के बारे में जानिए… ———————————— चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, इंजरी से रिकवर नहीं हो सके भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वे इंजरी से रिकवरी नहीं कर सके, ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को फाइनल स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। 11 फरवरी को ICC टूर्नामेंट के लिए टीमों में बदलाव करने की आखिरी डेट थी। टीम इंडिया ने बुमराह के साथ यशस्वी जायसवाल को भी बाहर किया। यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती स्क्वॉड का हिस्सा बने। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *