Friday, March 14, 2025
Latest:
Sports

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत Vs बांग्लादेश मुकाबले की फैंटेसी-11:गिल इस साल टीम इंडिया के टॉप स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान

Share News

भारत और बांग्लादेश के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा। इसी मुकाबले से दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को टीम में चुन सकते हैं। राहुल इस साल खेले 3 वनडे में 52 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 80 वनडे मैचों में 87.75 की स्ट्राइक रेट से 2903 रन बनाए हैं। इसमें 18 अर्धशतक और 7 शतक भी शामिल है। बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को टीम में ले सकते हैं। ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मेहदी हसन को चुन सकते हैं। बॉलर्स
अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, तस्कीन अहमद और कुलदीप यादव को बॉलिंग अटैक में शामिल कर सकते हैं। कप्तान किसे चुनें?
शुभमन गिल को कप्तान और मेहदी हसन को उप कप्तान चुन सकते हैं। नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं। ___________________________ यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी- आज भारत vs बांग्लादेश:इसी टीम को हराकर पिछली बार फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया; बारिश होने की 55% आशंका भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने कैंपेन का आगाज करेगी। दोनों टीमें ग्रुप-ए में शामिल हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। दोनों ने 2-2 खिताब जीते हैं। वहीं, बांग्लादेश को पहले खिताब की तलाश है।​​​​​​​ पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *