Sports

चैंपियंस ट्रॉफी में आज SA vs ENG:साउथ अफ्रीका जीता तो सेमीफाइनल खेलेगा; अफगानिस्तान के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से जीतना होगा

Share News

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मैच आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के दो-दो मैच हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका ने एक जीता और दूसरा मैच पानी में धुल गया। वहीं इंग्लैंड को पहली जीत की तलाश है। साउथ अफ्रीका का पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, लेकिन इस मैच को जीतकर टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। दूसरी ओर, शुरुआती दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लैंड की नजरें जीत के साथ समापन करना चाहेगी। इंग्लैंड अगर बड़े अंतर से जीता तो टीम अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालिफाई करा देगी। मैच डिटेल्स, 11वां मैच
SA vs ENG
तारीख: 1 मार्च
स्टेडियम: नेशनल स्टेडियम, कराची
टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुईं
दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों ने 4 मैच खेले, 2 साउथ अफ्रीका और 2 इंग्लैंड ने जीते। दोनों के बीच ओवरऑल 70 वनडे खेले गए। 34 में इंग्लैंड और 30 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। 5 मैच का नतीजा नहीं निकल सका, जबकि 1 मैच टाई रहा। रिकेल्टन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
रायन रिकेल्टन ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान टेम्बा बावुमा हैं। उन्होंने 1 मैच में 76.31 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं। बॉलिंग में कगिसो रबाडा 3 विकेट लेकर टॉप पर हैं। डकेट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
इंग्लैंड के लिए इस चैंपियंस ट्रॉफी में बेन डकेट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 2 मैचों में 203 रन हैं। डकेट ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक (165 रन) लगाया था। पेसर जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके नाम 2 मैचों में 4 हैं। उन्हें पिछले मैच में एक विकेट मिला था। पिच रिपोर्ट
कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। हालांकि, कराची की पिच पर स्पिनर्स को कुछ टर्न मिल सकता है। यहां अब तक 58 वनडे खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 28 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी इतने ही मैच जीते। दो मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/4 है, जो पाकिस्तान ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। वेदर रिपोर्ट
शनिवार को कराची का मौसम अच्छा रहेगा। सुबह धूप और कुछ जगहों पर बादल रहेंगे। बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 16 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी। इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *