Sports

चैंपियंस ट्रॉफी- चोटिल रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस नहीं की:गिल भी शामिल नहीं हुए; 2 मार्च को भारत का न्यूजीलैंड से मैच

Share News

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार शाम को दुबई में हुए प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया, हालांकि वह टीम के साथ नेट पर मौजूद रहे। वहीं, वाइस कैप्टन शुभमन गिल अस्वस्थ होने के कारण ग्राउंड पर नहीं आए। हालांकि, टीम इंडिया की ओर से रोहित और गिल को लेकर अभी अधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है। बुधवार को भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी लीग मैच रविवार यानी 2 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है। टीम इंडिया ने बुधवार रात को ICC अकादमी में फ्लड लाइट में तीन घंटे अभ्यास किया। विराट कोहली ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की, वहीं मोहम्मद शमी भी पूरी लय में गेंदबाजी करते नजर आए। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल निजी कारणों से घर जाने के बाद टीम में वापस लौट आए हैं। रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लगी थी चोट
रोहित शर्मा को 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे लीग मैच में चोट लग गई थी। वह पाकिस्तान की पारी के दौरान कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में चले गए, लेकिन फिर मैदान पर लौट आए। रोहित ने भारत के 242 रनों के सफल पीछा के दौरान बल्लेबाजी भी की, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। रोहित प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाहर से अन्य खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते हुए देखते रहे। ऐसा माना जा रहा है कि वह सावधानी बरत रहे हैं, ताकि 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के तीसरे लीग मैच से पहले उनकी चोट और न बढ़ जाए। साथ ही वे 4 मार्च को सेमीफाइनल में खेल सकें। अगर भारत फाइनल (9 मार्च) में पहुंचता है तो इसमें भी खेल सकें। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित कर सकते हैं आराम
भारत अपने दो लीग मैच जीत कर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। ऐसे में रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के लिए इस मैच में आराम करें। भारत ने अपने पहले लीग मैच में बांग्लादेश को और दूसरे लीग मैच में पाकिस्तान को हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। गिल की तबीयत खराब थी
गिल की तबीयत खराब है। उम्मीद है कि वे 2 मार्च तक ठीक हो जाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबला खेलेंगे। वहीं, बुधवार को ऋषभ पंत ने भी नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की। उन्हें बुखार था। फिलहाल वे ठीक हो चुके हैं। __________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… इंग्लैंड चैंपियंस-ट्रॉफी से बाहर, अफगानिस्तान ने 8 रन से हराया: ओमरजई को 5 विकेट, जादरान ने 177 रन बनाए; रूट का शतक चैंपियंस ट्रॉफी में 8 रन की जीत से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने बैटिंग चुनी। टीम ने 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए। इंग्लैंड 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *