चैंपियंस ट्रॉफी के 8 फाइनल का ट्रेंड:पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनलिस्ट तय हो चुके हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल में फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। खिताबी मुकाबले में जीत की संभावना जानने के लिए हमने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले 8 फाइनल के ट्रेंड को 5 पैरामीटर्स में एनालाइज किया। इनमें… 1. टॉस
2. पहले बैटिंग Vs पहले बॉलिंग
3. पहली पारी का एवरेज स्कोर
4. विनिंग टोटल
5. वेन्यू 5 फैक्टर्स में चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले 8 फाइनल का ट्रेंड 1. टॉस पिछले 4 फाइनल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते
फाइनल मुकाबले में टॉस की अहमियत खास रही है। अब तक खेले गए 8 मुकाबलेों में टॉस जीतने वाली टीमों ने 3 मुकाबले जीते, जबकि टॉस गंवाने वाली टीमें 4 बार चैंपियन बनीं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा, 2002 में श्रीलंका और भारत की टीमें संयुक्त विजेता रही थीं। 2. पहले बैटिंग vs पहले बॉलिंग चेज करने वाली टीमों ने 63% फाइनल जीते
फाइनल मैच का रिजल्ट टॉस के फैसले पर भी काफी हद तक निर्भर रहा है। अब तक 8 में से 2 ही फाइनल पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते, जबकि 5 मुकाबले दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीमों के नाम रहे। एक मैच बेनतीजा रहा। 3. पहली पारी का एवरेज स्कोर 219 रन पहली पारी का एवरेज स्कोर
पहली पारी में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का एवरेज स्कोर 219 रन रहा। फाइनल में पहली पारी का सबसे छोटा स्कोर 138 रन है, जो वेस्टइंडीज ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। जबकि 338 रन का हाईएस्ट स्कोर पाकिस्तान ने 2017 में भारत के खिलाफ बनाया था। पहली पारी का एवरेज स्कोर निकालने के लिए सभी फाइनल की पहली पारी के स्कोर को जोड़ा और उसमें 8 का भाग दिया। 4. विनिंग टोटल 300+ स्कोर फाइनल में विनिंग टोटल
टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल मैच में सिर्फ एक बार 300+ का स्कोर बना है। जो पाकिस्तान ने 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ बनाया था। टीम ने 180 रन की जीत हासिल की थी। 2013 में भारत ने भी पहले बैटिंग करते हुए जीत हासिल की थी। 5. वेन्यू होम टीम एक बार चैंपियन बनीं, 3 फाइनल खेले
अब तक 7 देशों ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की है। इनमें बांग्लादेश, केन्या, श्रीलंका, इंग्लैंड, भारत, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल हैं। इस बार की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। श्रीलंका ने अपने घरेलू मैदान पर टाइटल जीता था। टीम 2002 में भारत के साथ संयुक्त विजेता रही थी। ————————————————– चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
25 साल बाद फिर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़ेंगे IND-NZ भारत और न्यूजीलैंड 25 साल बाद फिर एक बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने वाले हैं। दोनों 9 मार्च को दुबई में खिताबी मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले 2000 में नैरोबी के मैदान पर हुआ फाइनल न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीता था। पढ़ें पूरी खबर…