चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल आज SA vs NZ:दोनों टीमें टूर्नामेंट इतिहास में तीसरी बार भिड़ेंगी; मैट हेनरी टॉप विकेट टेकर
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। ICC चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले हुई भिड़ंत में दोनों को 1-1 जीत मिली। वनडे में आखिरी बार दोनों का फरवरी में ट्राई सीरीज के दौरान सामना हुआ था, तब न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच डिटेल्स, दूसरा सेमीफाइनल
SA vs NZ
तारीख: 5 मार्च
स्टेडियम: गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर
टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM वनडे में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 73 वनडे खेले गए। 42 में साउथ अफ्रीका और 26 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। 5 मैच बेनतीजा रहे। लाहौर में दोनों टीमें दूसरी बार ही भिड़ रही हैं। इससे पहले फरवरी में ट्राई सीरीज में दोनों का सामना हुआ था। लैथम न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 187 रन बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 55 और पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 118 रन बनाए थे। बॉलिंग में मैट हेनरी टॉप पर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। रिकेल्टन साउथ अफ्रीका के टॉप स्कोरर
रायन रिकेल्टन ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बॉलिंग में वायन मुल्डर 5 विकेट लेकर टॉप पर हैं। पिच रिपोर्ट
गद्दाफी स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रेंडली होती है और यही वजह है कि यहां हाई स्कोरिंग मैच खेले गए हैं। यहां अब तक 72 वनडे हुए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 36 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 33 मैच जीते। वहीं, दो मैच का नतीजा नहीं निकल सका। जबकि एक मैच टाई भी हुआ। यहां का हाईएस्ट स्कोर 375/3 है, जो पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। वेदर रिपोर्ट
बुधवार को लाहौर में बारिश का कोई चांस नहीं है। यहां पूरे दिन धूप रहेगी और मौसम भी ठंडा रहेगा। तापमान 10 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बवुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रायन रिकेलटन, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी। न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।