Sunday, December 22, 2024
Sports

चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम घोषित:बेन स्टोक्स का नाम नहीं; बल्लेबाज जो रुट की एक साल बाद वापसी

Share News

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। करीब एक साल बाद बल्लेबाज जो रुट की वनडे टीम में वापसी हुई है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे। इंग्लैंड की टीम 22 फरवरी से 12 जनवरी तक भारत का दौरा करेगी। टीम इस टूर में भारत से 5 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की अब तक घोषणा नहीं हुई है। 2023 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर है रुट
34 वर्षीय रुट अभी टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज है। उन्होंने 2024 टेस्ट में 6 शतक के साथ 1556 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 55.57 का रहा है। जो रुट ने 2019 के बाद खेले हुए 28 मैचों में करीब 29 की औसत से 666 रन बनाए थे। इसके अलावा भारत में हुए 2023 वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म के चलते सीनियर बल्लेबाज जो रुट को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप-स्टेज से बाहर हो गई थी। रुट ने इस वर्ल्ड कप में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *