Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

चैंपियंस ट्रॉफी- अवॉर्ड प्रेजेंटशन सेरेमनी को लेकर शोएब अख्तर नाराज:कहा- अधिकारी दुबई में थे, लेकिन बुलाया नहीं; ICC, BCCI, न्यूजीलैंड के ऑफिशियल्स शामिल थे

Share News

रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के अवॉर्ड सेरेमनी में पाकिस्तान के एक भी प्रतिनिधि नहीं होने पर पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि PCB की ओर से मंच पर एक भी प्रतिनिधि न भेजना उनकी समझ से परे है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम किया। अवॉर्ड सेरेमनी में ICC अध्यक्ष जय शाह सहित BCCI और न्यूजीलैंड के अधिकारी मौजूद थे
अवॉर्ड सेरेमनी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के निदेशक रोजर टूसे मंच पर मौजूद थे। पाकिस्तान का कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं था। जबकि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ऑफिशियल मेजबान था। PCB के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद जो चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट निदेशक भी हैं, वह दुबई में मौजूद थे, लेकिन उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया। PCB अध्यक्ष ने आने में असमर्थता जताई थी
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट (www.telecomasia.net) की एक रिपोर्ट के अनुसार PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तानी सरकार में मंत्री भी हैं, उन्हें ICC की ओर से अवॉर्ड सेरेमनी में बुलाया गया था। हालांकि, उन्होंने ICC को बताया था कि पाकिस्तानी संसद में राष्ट्रपति आसिफ जरदारी राष्ट्र को संबोधित करेंगे, ऐसे में वह आने में असमर्थ हैं। पाकिस्तान 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था
पाकिस्तान 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था। पाकिस्तान टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के ग्रुप में था। पाकिस्तान को भारत और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत ने 9 महीने में दूसरा ICC टाइटल जीता:चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया; 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था भारत ने 9 महीने के अंदर दूसरा ICC टाइटल जीत लिया है। टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने जून 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *