Sunday, January 12, 2025
Latest:
Sports

चेस ओलिंपियाड- भारत का विजयी अभियान जारी:8वें राउंड में ईरान को 3.5-0.5 से हराया, 16 मैच पॉइंट्स के साथ टॉप पर

Share News

चेस ओलिंपियाड में भारत का विजयी अभियान जारी है। टीम इंडिया 8 राउंड के बाद 16 मैच लेकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। वहीं, विमेंस कैटेगरी में इंडिया 14 मैच पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। अभी तीन राउंड बाकी हैं। टूर्नामेंट का 11वां और फाइनल राउंड 22 सितंबर को खेला जाएगा। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रहे टूर्नामेंट में गुरुवार को बुडापेस्ट में भारतीय टीम ने 8वें राउंड में ईरान को 3.5-0.5 से हराया, जबकि महिला टीम को पोलैंड के खिलाफ पहली बार 1.5-2.5 की पराजय का सामना करना पड़ा। चेस ओलिंपियाड के हर राउंड में 4 इंडिविजुअल मुकाबले होते हैं। हर मुकाबले को जीतने पर एक अंक मिलता है, जबकि ड्रॉ की स्थिति में आधा अंक मिलता है। फिर टोटल अंकों के आधार पर उस राउंड का विनर डिसाइड होता है। 3 फोटो देखिए 8वें राउंड के मुकाबले… ओपन कैटेगरी : अर्जुन, गुकेश और गुजराती जीते, प्रगनानंदा ने ड्रॉ खेला
ओपन कैटेगरी के 8वें राउंड में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी ने काले मोहरों के साथ जीत दर्ज की, जबकि विदित गुजराती ने सफेद मोहरों से मुकाबला जीता। इस कैटेगरी के आखिरी गेम में प्रज्ञानंदा का मैच ड्रॉ रहा। विमेंस कैटेगरी: वैशाली और हरिका हारीं
विमेंस कैटेगरी के 8वें राउंड में भारतीय टीम को पोलैंड ने 1.5-2.5 से हराया। वैशाली पोलैंड की मोनिका सोको से और हरिका अलीना काशलिंस्काया से हार गईं।
दिव्या देशमुख ने अपना गेम जीता, जबकि वंतिका अग्रवाल ने अपना गेम ड्रॉ किया। भारतीय टीम का सफर 1,884 खिलाड़ी हिस्सा ले रहें
11 सितंबर से शुरू हुआ यह ओलिंपियाड 22 सितंबर तक चलेगा। शतरंज के इस ओलिंपियाड में 195 देश ओपन और 181 देश विमेन कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 1,884 खिलाड़ी (975 ओपन में 909 विमेन में) हिस्सा हैं। 1924 में पहली बार खेला गया था चेस ओलिंपियाड
चेस ओलिंपियाड एक शतरंज टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया भर के देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं। यह पहली बार 1924 में खेला गया। FIDE इस टूर्नामेंट का आयोजन करता है। यह टूर्नामेंट हर दो साल पर आयोजित किया जाता है। साल 2022 में पहली बार भारत में चेस ओलिंपियाड का आयोजन किया गया था। यह टूर्नामेंट चेन्नई में हुआ था। सोवियत यूनियन के पास सबसे ज्यादा 18 गोल्ड मेडल हैं। अमेरिका और रूस दोनों के पास 6-6 गोल्ड हैं। COVID-19 के दौरान साल 2020 और 2021 में ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड आयोजित किया गया था। भारत एक बार ब्रॉन्ज जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *