Monday, December 23, 2024
Latest:
International

चीन में छात्र का भीड़ पर हमला, 8 की मौत:17 घायल लोग घायल, आरोपी अरेस्ट; एग्जाम में फेल होने से नाराज था

Share News

चीन के पूर्वी शहर यीशिंग में शनिवार को एक कॉलेज कैंपस में छात्र ने भीड़ पर चाकू से हमला हुआ। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। यह घटना वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में शाम करीब 6:30 बजे हुई। पुलिस ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। परीक्षा में फेल होने से नाराज था
पुलिस के मुताबिक, आरोपी हाल ही में ग्रेजुएट हुआ था। हमले की वजह बताई गई है कि वह परीक्षा में फेल होने, डिग्री न मिलने और इंटर्नशिप के कम वेतन से नाखुश था। मामले की जांच जारी है। बुजुर्ग ने लोगों पर कार चढ़ाई थी, 35 की मौत, 43 घायल हुए थे 11 नवंबर को चीन के झुहाई शहर में 62 साल के एक बुजुर्ग ने कार से कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक फैन नाम का आरोपी अपने तलाक के बाद पत्नी के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराज था। ये घटना एक स्पोर्ट सेंटर के पास हुई, जहां लोग एक्सरसाइज करने पहुंचे थे। ये हमला था या एक्सीडेंट, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है। फैन को कार में एक चाकू के साथ पकड़ा गया था। उसके गले पर खुद को चोट पहुंचाने के निशान थे। जब उसे पकड़ा गया तब वह बेहोश था, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। 11 नवंबर की घटना के बाद की तस्वीरें … चीन में हाल के दिनों में ऐसी कई हिंसक घटनाएं सामने आईं … ——————————- हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. तुर्किये में एयरोस्पेस कंपनी पर हमला, 5 की मौत:पहले बम ब्लास्ट किया, फिर महिला समेत 2 हमलावरों ने फायरिंग की; टैक्सी में पहुंचे थे तुर्किये में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी TUSAS पर बुधवार, 23 अक्टूबर को हमला हुआ। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 घायल हैं। हमला भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *