चीनी में लग रही चींटियां, नमक हो रहा गीला? बारिश में बचाएंगे ये किचन हैक्स
बरसात का मौसम जहां एक ओर राहत और ठंडक लेकर आता है. वहीं दूसरी ओर घर के भीतर नमी की समस्या भी बढ़ा देता है. खासकर किचन में रखी चीजें जैसे नमक और चीनी जल्दी नमी पकड़ लेते हैं, जिससे ये पसीजने लगते हैं और उपयोग करने लायक नहीं रहते. ऐसे में जरूरत है कुछ आसान और घरेलू उपायों की मदद से इन चीजों को नमी से बचाने की, ताकि बरसात के मौसम में भी आपका किचन व्यवस्थित और चीजें सुरक्षित बनी रहें.