चीनी नागरिकों पर US में जैविक हथियार लाने का आरोप: क्या है खास तरह की फंफूद, जिससे घुटनों पर आ जाता अमेरिका?
Share News
अमेरिका में मंगलवार को मिशिगन के पूर्वी जिले में स्थित अटॉर्नी ऑफिस ने दो चीनी नागरिकों के खिलाफ आरोप तय करने की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि चीनी नागरिक अमेरिका में एक खास तरह की फंगस लाने की साजिश रच रहे थे।