चालक ने पांच किमी दाैड़ाई गाड़ी: अंदर बैठी थी पत्नी, बोनट पर लटका रहा पति, सामने आया हाईवे का हैरतअंगेज वीडियो
Share News
कटघर थानाक्षेत्र में कार के अंदर पत्नी को देखकर युवक कार रुकवाने के लिए बोनट पर लेट गया। इसके बाद चालक ने कार दौड़ा दी। करीब पांच किलोमीटर तक चालक कार दाैड़ाता रहा। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।