चाय बनाते समय हर दिन डालें इन 10 नेचुरल चीजों में से कोई 1, नहीं होगी एसिडिटी
Ingredients that increase power of tea: आप हर दिन दूध वाली चाय पीते होंगे. कुछ लोगों को खाली पेट चाय पीने से गैस बन जाती है. चाय में कुछ नेचुरल चीजों को डाल दिया जाए तो न सिर्फ चाय का स्वाद बढ़ जाएगा, बल्कि आपको कई तरह से सेहत लाभ भी मिलेगा. चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे 10 चीजें जिसे आप अपनी चाय में हर दिन बदल-बदल कर डाल सकते हैं.