चाय पिएं मगर संभलकर…साथ में इन चीजों को भूलकर भी न खाएं, खराब हो सकता लिवर
Foods To Avoid Eating With Tea: देश में चाय के शौकीनों की फेहरिश्त लंबी है. कई लोगों की तो इतनी बुरी लत होती है कि दिन की शुरुआत और रात नींद चाय के साथ ही होती है. ऐसे लोग चाय के साथ बिना सोचे कुछ भी खा लेते हैं. लेकिन, ऐसा करना गलत हो सकता है. क्योंकि, एक्सपर्ट चाय के साथ कुछ चीजों को नहीं खाने की सलाह देते हैं. यदि इन चीजों को खाया जाए तो लिवर डैमेज और एसिडिटी की समस्या का खतरा बढ़ता है. अब सवाल है कि आखिर किन चीजों को नहीं खाना चाहिए? सेहत पर क्या होता असर? आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में-