Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

चाइना ओपन में सात्विक-चिराग की जोड़ी जीती:सिंधु ने टोमोका मियाजाकी को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Share News

चांगझोउ में खेले गए चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी और पीवी सिंधु ने जीत के साथ शुरुआत की। रेड्डी और शेट्टी की जोड़ी ने जापान के हिरोकी ओकामुरा और केन्या मित्सुहाशी की जोड़ी को सीधे गेम में 21-13-21-9 से हराया। सिंधु ने जापानी खिलाड़ी को हराया
पीवी सिंधु ने सिंगल्स में शानदार शुरुआत की। उन्होंने जापान की टोमोका मियाजाकी को 21-15, 8-21 और 21-17 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले सिंधु जापान ओपन में पहले ही राउंड में बाहर हो गईं थी। इस साल सिंधु 5 टूर्नामेंट में पहले दौर और तीन टूर्नामेंट में दूसरे दौर में बाहर हुई हैं। एचएस प्रणय चाउ टीएन-चेन प्री क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे
एचएस प्रणय ने पहले ही राउंड में जापान के कोकी वतनबे को 8-21, 21-16, 23-21 से हराकर प्री- क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहला गेम 8-21 से गंवाने के बाद प्रणय ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और इसे 21-16 से जीता। तीसरे और निर्णायक गेम में वे 1-7 और फिर 15-20 से पीछे थे, लेकिन शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर 20-20 पर बराबर किया और अंत में 23-21 से गेम और मैच अपने नाम किया। लक्ष्य सेन ने पहले राउंड में बाहर
लक्ष्य सेन पहले ही राउंड में चीनी खिलाड़ी ली शिफेंग से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। लक्ष्य पहला गेम 21-14 से जीतने के बाद लगातार दो गेमों में 22-24 और 11-21 से हारे। अनुपमा उपाध्याय को मिली हार
विमेंस सिंगल्स में भारत की अनुपमा उपाध्याय को चीनी खिलाड़ी लिन ह्सियांग-ति के खिलाफ 23-21, 11-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। अनुपमा पहले गेम में कड़ी टक्कर देने में सफल रहीं, लेकिन दूसरे और तीसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने उन्हें आसानी से हरा दिया। मिक्स्ड डबल्स में पहले ही दौर में बाहर
मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर-रुत्विका गद्दे और अशिथ सूर्य-अमृता प्रमुथेश की जोड़ियां ​​​​​​पहले ही राउंड में बाहर हो गए हैं। ___________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी IND vs ENG चौथा टेस्ट आज से: ओल्ड ट्रैफर्ड में 89 साल से टेस्ट नहीं जीता भारत; बारिश डाल सकती है खलल भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट जीत नहीं मिली है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *