चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी SBI के नए चेयरमैन बने:सेट्टी के पास SBI में 36 साल से ज्यादा का अनुभव, 63 साल के दिनेश खारा रिटायर हुए
चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के नए चेयरमैन बन गए हैं। SBI ने बुधवार (28 अगस्त) को रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। श्रीनिवासुलु सेट्टी को दिनेश खारा की जगह बैंक का नया चेयरमैन बनाया गया है। दिनेश खारा 63 साल के होने के बाद मंगलवार को रिटायर हो गए हैं। 63 साल SBI के चेरयमैन पद के लिए ऊपरी आयु सीमा है। सेट्टी के पास SBI में 36 साल से ज्यादा का अनुभव
चेयरमैन बनने से पहले सेट्टी बैंक के सबसे सीनियर मोस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर थे। सेट्टी के पास SBI में 36 साल से ज्यादा का अनुभव है। वह इंटरनेशनल बैंकिग, ग्लोबल मार्केट और टेक्नोलॉजी विभाग का कार्यभाल संभालते थे। FSIB ने सेट्टी के नाम की सिफारिश की थी
2 महीने पहले फाइनेंशियल्स सर्विसेज इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) ने SBI के अगले चेयरमैन के रूप में चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी के नाम की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार के अधीन आने वाले FSIB ने कहा था कि मौजूदा मापदंडों और उनके टोटल एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो SBI के चेयरमैन के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी की सिफारिश करता है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति लेती है अंतिम निर्णय
FSIB के पास पब्लिस सेक्टर की फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की जिम्मेदारी होती है। FSIB की सिफारिश के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति अंतिम निर्णय लेती है। FSIB के चेयरमैन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं। देश का सबसे बड़ा बैंक है SBI
भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI में सरकार की 56.92% हिस्सेदारी है। 1 जुलाई 1955 को इसकी स्थापना हुई थी। बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। एक चौथाई बाजार हिस्सेदारी के साथ इसकी 22,405 से ज्यादा ब्रांच और 48 करोड़ से ज्यादा कस्टमर हैं। बैंक दुनिया के 29 देशों में काम करता है। भारत के बाहर इसके 235 ब्रांच हैं।