चलता फिरता मेडिकल स्टोर है खूबसूरत फूलों वाला ये पेड़… फूल, छाल, बीज सब औषधि
Palash Phool Ke fayde: पलाश के फूल देखने में जितने सुंदर लगते हैं, उससे अधिक ये फूल फायदेमंद साबित हो सकता है. पलाश के फूलों को टेसू के फूलों के नाम से भी जाना जाता है. पौधे के फूल, छाल, पत्ती और बीज किसी औषधि से कम नहीं है. यदि आप बार-बार डॉक्टर के चक्कर नहीं लगाना चाहते तो पलाश के फूलों को अपने जीवन में जरूर शामिल करें.