चरखी दादरी में विनेश ने मनाया रक्षा बंधन:भाई को बांधी राखी, ओलिंपिक के बाद परिजनों से साथ बिता रही समय
अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने सोमवार को चरखी दादरी जिले के गांव बलाली में अपने भाई हरविंद्र के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। इस दौरान वे काफी खुश नजर आई। विनेश पेरिस ओलिंपिक से स्वदेश लौटने के बाद बलाली में अपने परिजनों के साथ समय व्यतीत कर ओलिंपिक के दौरान हुए पूरे घटनाक्रम को भूलाने का प्रयास कर रही है, और वे आज काफी खुश भी नजर आई। भाई को बांधी राखी सोमवार को विनेश फोगाट ने अपने भाई हरविंद्र के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और काफी खुश भी नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपने भाई को राखी बांधी। बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में 50 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला रेसलर विनेश फोगाट ने वहां पर तीन नामी पहलवानों को हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की थी। उन्होंने अपने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत सिल्वर मेडल पक्का करते हुए देशवासियों में गोल्ड मेडल की पूरी आस जगा थी। लेकिन बाद में 100 ग्राम वजन अधिक होने पर उन्हें अयोग्य करार दिया गया और वे फाइनल नहीं खेल पाई। परिवार के साथ बिता रही समय बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वे ओलिंपिक में खाली हाथ रही । इस पूरे घटनाक्रम से वे इतनी हताश हुई कि उन्होंने कुश्ती छोड़ने तक का ऐलान कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद वे बीते शनिवार को स्वेदश लौटी है। इस दौरान उनका भव्य स्वागत कर उन्हें एहसास दिलाने का प्रयास किया गया कि वे हताश व निराश ना हो पूरे देश की नजरों में वे चैंपियन हैं। स्वेदश लौटने के बाद वे चरखी दादरी जिले के अपने पैतृक गांव बलाली में है और अपनी मां, भाई, भाभी, भतीजी व भतीजे सहित मिलकर पेरिस ओलिंपिक के दौरान हुए उस पूरे घटनाक्रम को भूलाकर उससे उभरने का प्रयास कर रही हैं।