चमत्कारी बूटी! अपच, गैस, उल्टी, पेट दर्द के लिए रामबाण है कुलंजन, जानें फायदे
Benefits of Kulanjan: कुलंजन एक ऐसी जड़ी बूटी है, जिसे दक्षिणी भारत में रसना के नाम से भी जाना जाता है. कुलंजन बालों और त्वचा, दोनों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. कुलंजन का प्रयोग आप कई तरह से कर सकते हैं. इसका उपयोग मुख्य रूप से पेट की समस्याओं जैसे अपच, गैस, ब्लॉटिंग, उल्टी और पेट दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है.