International

चप्पल-स्विमसूट पर लगाई भगवान गणेश की फोटो:अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री के लिए डाले; विरोध हुआ तो प्रोडक्ट हटाए

Share News

अमेरिका में ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट की वेबसाइट पर हिंदू देवता के तस्वीरें लगाकर चप्पल और स्विम सूट बेचने पर बवाल मच गया है। अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने इस पर ऐतराज जताया। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए वॉलमार्ट को इन उत्पादों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने वॉलमार्ट को पत्र लिखकर बताया कि भगवान श्री गणेश की छवि का अनुचित और अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस पर वॉलमार्ट ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद वॉलमार्ट ने इन प्रोडक्ट्स को वेबसाइट से हटा लिया। इस बारे में हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने ही जानकारी देते हुए वॉलमार्ट का धन्यवाद किया। यह विवादित प्रोडक्ट खरीदारी के लिए अमेरिका में ही उपलब्ध थे। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा विवाद… चप्पलों और स्विमसूट पर किया प्रिंट
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज के अनुसार वॉलमार्ट की वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट चैप्स (Chaps) नाम की कंपनी बेच रही थी। उन्होंने वॉलमार्ट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन वस्तुओं की बिक्री को तुरंत बंद किया जाए। भगवान गणेश को दुनिया भर में एक अरब से अधिक अनुयायियों द्वारा “विघ्नहर्ता” (कष्ट दूर करने वाले) के रूप में पूजा जाता है। उनकी फोटो का इस प्रकार चप्पलों और स्विमसूट पर उपयोग धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। फाउंडेशन ने कहा- फोटो यूज करनी तो हम गाइडलाइंस देने को तैयार
फाउंडेशन की ओर से यह भी कहा है कि यदि किसी को कारोबार के लिए हिंदू प्रतीकों की छवि का उपयोग किया जाना है, तो इसके लिए फाउंडेशन बातचीत करने और उस बारे में बनाई गाइडलाइंस की जानकारी देने के लिए तैयार है। वॉलमार्ट ने कहा- मामले को हल करेंगे
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की शिकायत के बाद वॉलमार्ट ने इस तरह के प्रोडक्ट की बिक्री उनकी वेबसाइट पर होने को लेकर खेद जताया। वॉलमार्ट ने भी माना कि यह वाकई धार्मिक भावनाओं और भरोसे को आहत करने वाला है। वॉलमार्ट ने आगे कहा कि हम समझते हैं कि इस समय आप कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि अगर हम आपकी स्थिति में होते, तो हमें भी ऐसा ही महसूस होता। चिंता न करें, हम इस मामले को जल्द हल करने के लिए कदम उठाएंगे। वॉलमार्ट ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी से बात कर रहे हैं। 48 घंटे के भीतर इस प्रोडक्ट को हटा लिया जाएगा। अगर विक्रेता ने इसे नहीं हटाया तो उसे वॉलमार्ट पर प्रोडक्ट बिक्री से बैन कर दिया जाएगा। शिकायत के बाद वॉलमार्ट के फाउंडेशन को चैटिंग पर दिए जवाब… वेबसाइट से प्रोडक्ट हटाया गया
वॉलमार्ट को शिकायत के बाद इस विवादित प्रोडक्ट को उसकी वेबसाइट से हटा लिया गया। इस बारे में हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने ही जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर बताया कि हमें कामयाबी मिल गई है। वॉलमार्ट ने अपनी वेबसाइट से हिंदू देवता की फोटो वाले प्रोडक्ट हटा लिए हैं। उन्होंने वॉलमार्ट का शुक्रिया करते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के सम्मानपूर्वक इस्तेमाल के लिए वह आगे भी कंपनी से बातचीत करते रहेंगे। ————————— नायका मैन कैप विवाद से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें SGPC नाइका मैन को भेजेगी नोटिस, ओंकार को कैप पर उकेरा पंजाब में SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सिख धर्म में एक ओंकार का महत्व है। इसे ना कपड़ों व ना ही तन पर उकेरा जा सकता है। उन्हें भी जानकारी मिली है कि नायका मैन पर कैप बेची जा रही हैं, जिन पर एक ओंकार को उकेरा गया है। SGPC जल्द ही लीगल टीम की सहायता से नायका मैन को नोटिस जारी करेगी। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *