चप्पल और बेल्ट से होती थी आयुष्मान खुराना की पिटाई:बोले- मेरे पिता तानाशाह थे; मैं बेटी के जन्म के बाद बेहतर इंसान बन पाया
आयुष्मान खुराना ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके पिता बहुत स्ट्रिक्ट थे। कई बार तो एक्टर की चप्पल और बेल्ट से पिटाई भी हुई है। आयुष्मान ने यह भी बताया कि वे कम उम्र में ही पिता बन गए थे। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म के बाद वे बेहतर इंसान बन गए हैं। कम उम्र में पिता बन गए थे आयुष्मान Honestly Saying Podcast को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा- मैं कम उम्र में पिता बन गया था। जब फिल्म विक्की डोनर रिलीज हुई थी, तब मैं पिता बन चुका था। यह फीलिंग बहुत अलग थी। मैं और ताहिरा दोनों एक साथ बड़े हुए क्योंकि हम बहुत कम उम्र में पेरेंट्स बन गए थे। आयुष्मान ने आगे कहा- सबसे अच्छी बात यह है कि मेरी एक बेटी है। आप एक बेहतर इंसान बनें। बेटियां आपको अधिक संवेदनशील होना सिखाती हैं। चप्पल और बेल्ट से होती थी आयुष्मान की पिटाई जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने पिता की तुलना में एक अलग पिता हैं, तो आयुष्मान ने तुरंत हंसते हुए कहा- मैं पूरी तरह से अलग पिता हूं। मेरे पिता तानाशाह थे। चप्पलों, बेल्टों से पिटाई करते थे। निश्चित रूप से बचपन का आघात अभी भी है। बिना गलती के भी हुई थी पिटाई आयुष्मान ने एक किस्सा सुनाते हुए आगे कहा- एक दिन मैं एक पार्टी से लौट रहा था। मेरी शर्ट से सिगरेट के धुएं की गंध आ रही थी। मैंने पिता की डर से कभी भी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया था। लेकिन फिर भी मुझे इसके लिए पीटा गया। अगली फिल्म में सारा अली खान के साथ दिखेंगे आयुष्मान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे फिलहाल धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी हैं। एक्टर ने इस बात की भी अनाउंसमेंट की थी कि वह मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में भी शामिल हो रहे हैं। आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी नजर आएंगे।