चक्र जैसा ये मसाला शरीर को बना सकता बीमारी मुक्त! इसका पानी पीने से भी फायदे
Star Anise Water Benefits: स्टार ऐनीज़ या चक्रफूल एक मसाला है जो इलिसियम वेरम पेड़ के फल से आता है. बता दें कि ये तारे के आकार का होता है. फल भूरे, चमड़े जैसा और बनावट में लकड़ी जैसा होता है. चक्रफूल (स्टार ऐनीज़) का उपयोग पाचन सुधारने, वजन नियंत्रित करने और तनाव कम करने में होता है. इसका पानी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर है, तो चलिए इसके फायदे जानते हैं…