चंदौली में 9 लाख में बिका रेलवे का पेपर:6 के खिलाफ FIR दर्ज, 2 अफसर 17 लोको-पायलट समेत 26 गिरफ्तार ; 1.17 करोड़ बरामद
चंदौली के डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय) मंडल में परीक्षा से पहले रेलवे का पेपर लीक हो गया। जिन अफसरों ने लोको पायलट प्रमोशन परीक्षा के पेपर बनाए थे, उन्होंने ही 6 से 9 लाख रुपए लेकर अभ्यर्थियों को दे दिए। इसकी सूचना सीबीआई को मिल गई। सीबीआई टीम ने छापा मारकर दो अफसरों समेत 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। CBI ने 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोपियों को संदेह न हो इसलिए सीबीआई टीम बुलेट बाइक से छापेमारी करने पहुंची। आरोपियों से परीक्षा के पेपर और 1.17 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। सीबीआई टीम सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई। पढ़िए पूरा घटनाक्रम डीडीयू नगर के रेलवे इंटर कॉलेज में मंगलवार को मुख्य लोको निरीक्षक के 17 पदों के लिए प्रमोशन परीक्षा होनी थी। इसके लिए दो माह पहले आवेदन लिए गए थे। परीक्षा में शामिल होने वाले 19 लोको पायलट को नगर के काली महाल स्थित एक लॉन और सिद्धार्थपुर काॅलोनी स्थित रेलकर्मियों के घर पर ठहराया गया था। इन लोको पायलटों से परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर 6 से 9 लाख रुपए लिए गए थे। डीडीयू रेल मंडल में तैनात एक लोको पायलट ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। मामले की पड़ताल करने के बाद सीबीआई टीम ने संदिग्ध रेलकर्मियों के घरों की रैकी की। इसके बाद सोमवार एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। एक लॉन में ठहरे कुल 17 लोको पायलट को धर दबोचा। CBI ने 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। साथी 26 लोगों को गिरफ्तार की है। दो अधिकारी भी पूछताछ में शामिल
इस पूरे रैकेट में रेलवे के कार्मिक विभाग के बाबू संजय मिश्रा की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं डीडीयू रेल मंडल कार्यालय के DEEOP (सीनियर डिवीजन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, ऑपरेशन) सुशांत परासर को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। लिपिक संजय मिश्रा के घर से 40 लाख रुपए
प्रमोशन परीक्षा के पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर एक करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन हुआ। आरोपियों के पास से सीबीआई की टीम ने परीक्षा के पेपर भी बरामद किए हैं। सीनियर डीईई (परिचालन) सुशांत परासर के आवास से साढ़े तीन लाख रुपए, सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह के घर से 17 लाख रुपए, संजय मिश्रा के घर से 40 लाख रुपए, नीरज वर्मा के घर से 20 लाख रुपए और बाकी धनराशि अजीत सिंह व अन्य लोगों के यहां से बरामद हुई। आरोपियों को नंबरों से संबोधित कर रही थी सीबीआई
सीबीआई की टीम ने मंगलवार को सभी आरोपियों से मंडल रेल कार्यालय स्थित सभागार में पूछताछ की। पूछताछ से पहले सीबीआई ने सभी आरोपियों के कपड़ों पर सफेद कागज लगाकर नंबर लिख दिए थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों को नाम से नहीं, बल्कि उनके नंबरों से संबोधित किया जा रहा था। 17 अभ्यर्थियों के पास से प्रश्न-पत्र बरामद
सीबीआई ने जांच के दौरान 17 अभ्यर्थियों के पास हाथ से लिखे पेपर की फोटो कॉपी बरामद की है। आरोपी सीनियर डीईई (ऑपरेशन) को परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने अपने हाथ से अंग्रेजी में प्रश्न लिखा था और इसे एक लोको पायलट को दिया था। जिसने इसका हिंदी में अनुवाद किया और आगे एक ओएस (ट्रेनिंग) को दिया। फिर इसे कुछ अन्य रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से अभ्यर्थियों को दिया गया। लिपिक की संलिप्तता, हो रही पूछताछ
मामले में रेलवे के कई बड़े अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है। रेलवे के कार्मिक विभाग के बाबू संजय मिश्रा की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। मामले में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत कुमार का नाम भी जांच के घेरे में है। बाइक से रेड करने गई थी सीबीआई की टीम
सीबीआई की टीम सोमवार को काली महाल स्थित एक लॉज में बाइक से रेड मारने गई। यहां से टीम ने 9 लोको पायलटों को प्रश्न पत्र के साथ पकड़ा। इसके बाद टीम ने राज मैरिज लॉन और रेलवे कार्यालय गई। ड्यूटी लगाने और ट्रांसफर के लिए अलग-अलग रेट
पीडीडीयू नगर में रेलवे में ड्यूटी लगाने और ट्रांसफर के लिए अलग-अलग रेट तय हैं। कई साल से चल रहे इस खेल में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई है। पीडीडीयू मंडल में वर्तमान में 13 हजार से ज्यादा रेल कर्मचारी काम करते हैं। पोर्टर से ट्रेन मैनेजर, खलासी से फिटर अथवा स्टेनो पद पर प्रमोशन हो, हर काम के लिए पैसा फिक्स है। सीओ मुगलसराय आशुतोष तिवारी ने बताया कि सीबीआई लखनऊ की टीम ने मुगलसराय में कई जगहों पर छापेमारी की। टीम संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर चंदौली पुलिस तैनात रही। ये खबर भी पढ़ेंः- रेलवे डिपार्टमेंटल परीक्षा में फर्जीवाड़ा: CBI ने 30 सॉल्वर दबोचे:19 लोको पायलट शामिल, दो अधिकारी समेत 26 गिरफ्तार, करोड़ों रुपए बरामद पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) रेल मंडल की डिपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। लखनऊ से आई सीबीआई की टीम ने चंदौली के एक मैरिज लॉन से करीब 30 सॉल्वर्स को हिरासत में लिया है। आरोप है कि ये सभी मंगलवार को होने वाली डिपार्टमेंटल परीक्षा में दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…