Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स की हार पर बोले कोच:हमारे पास मौक़ा था, हम उसे भुना नहीं पाए; कल कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला

Share News

आईपीएल 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए, लेकिन गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए और हैदराबाद ने यह लक्ष्य 9 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। जिसको लेकर पंजाब किंग्स के स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी ने कहा कि हमारे पास मौक़ा था और हम उसे भुना नहीं पाए। वहीं अब कल यानी 15 अप्रैल को नए पीसीए स्टेडियम मुल्लापुर , न्यू चंडीगढ़ में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबला होगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्‍स की टक्‍कर हुई। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। 82 रन की कप्तानी पारी खेली पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह (23 गेंदों में 42 रन) और प्रियांश आर्य (13 गेंदों में 36 रन) ने तेज शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने महज 36 गेंदों में 82 रन की कप्तानी पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी 11 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए और टीम को 245/6 के स्कोर तक पहुंचाया। अभिषेक शर्मा का धमाका सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रन की जबरदस्त पारी खेली। अंत में हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन ने टीम को जीत दिलाई। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को ही कुछ सफलता मिली, लेकिन वह मैच का रुख नहीं पलट सके। गेंदबाजी बनी हार की वजह मैच के बाद पंजाब किंग्स के स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी ने कहा, बैटिंग में कोई कमी नहीं थी, बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। खासकर मिडिल ओवर्स में डॉट बॉल की संख्या बढ़ानी होगी। हमने आधे मौकों को गंवा दिया, वही अंतर रहा। उन्होंने आगे कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि गेंदबाजों ने फेल किया, विकेट बैटिंग के लिए अच्छा था। लोग छक्के-चौके देखना चाहते हैं, लेकिन हमारे पास मौक़ा था और हम उसे भुना नहीं पाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्वीकार की चूक मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी माना कि गेंदबाजी अपेक्षा के अनुसार नहीं रही। उन्होंने कहा, हमें गेंदबाजी में सुधार करना होगा और रणनीति पर दोबारा काम करना पड़ेगा। अभिषेक और हेड की ओपनिंग साझेदारी शानदार रही, उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया। ओवर रोटेशन भी बेहतर किया जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *