Entertainment

चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर का गाना वायरल:पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर गाया; 2 मेडल मिल चुके, इंडियन आइडल में भी गए

Share News

गाने के जरिए लोगों को रोचक अंदाज में ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाले चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के लिए गाना बनाया है। 3 मिनट का यह गाना खूब वायरल हो रहा है। चंडीगढ़ पुलिस भी अवेयरनेस के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है। सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह को इन गानों की बदौलत 2 बार पुलिस मेडल मिल चुका है। वह मशहूर सिंगिंग रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल में भी परफॉर्म कर चुके हैं। सब इंस्पेक्टर ने गाने में बताया, 3 मिनट में आएगी PCR
सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह (58) ने इस गाने में बताया कि किसी भी जरूरत के वक्त लोग पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करें तो 3 मिनट में पुलिस पहुंच जाएगी। गाने में उन्होंने लड़कियों से छेड़छाड़, कमजोर लोगों से मारपीट, एक्सीडेंट में घायलों की मदद कैसे करें… जैसे सीन फिल्माए हैं। भूपिंदर सिंह का 3 मिनट का पूरा गाना देखिए… प्रमोट होकर ट्रैफिक पुलिस में ड्यूटी लगी तो गाना शुरू किया
भूपिंदर सिंह ने बताया कि वह 1987 में कॉन्स्टेबल के तौर पर चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती हुए थे। इसके बाद वह पुलिस चौकी-थानों में ड्यूटी करते रहे। 2015 में उन्हें हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर प्रमोशन मिली। उनकी तैनाती ट्रैफिक पुलिस में हुई। तब उन्होंने देखा कि लोग हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहनते। हेलमेट पर पहला गाना गया, 24 गा चुके, 25वें की तैयारी
भूपिंदर ने कहा- उन्हें गाने का शौक था। इसलिए उन्होंने गाने के जरिए लोगों को अवेयर करने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने पहला गाना ‘सिर ते हेलमेट पा लेया कर, क्यों नित चलान कराणा’ गाया। जिसका मतलब है कि सिर पर हेलमेट पहन लो, रोज चालान क्यों कटवाते हो। इसके बाद से अब तक वह 24 गाने बना चुके हैं। 25वां गाना वह एक्सीडेंट को लेकर बना रहे हैं। नो पार्किंग से इंडियन आइडल तक पहुंचे
सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने गलत पार्किंग को लेकर भी ‘नो-नो पार्किंग, फिर गड्डी लबदी रहेंगी तू, गड्डी नूं तां क्रेन ले गई…’ गाना गाया। यह गाना खूब मशहूर हुआ और 2022 में भूपिंदर को टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल से बुलावा आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *