Friday, April 18, 2025
Latest:
Sports

चंडीगढ़ की काशवी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन:श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में करेंगी डेब्यू, 27 अप्रैल से शुरू होगी

Share News

चंडीगढ़ की युवा ऑलराउंडर काशवी गौतम को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पहली बार जगह मिली है। उन्हें श्रीलंका में 27 अप्रैल से शुरू होने जा रही भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली 3 देशों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उनके चयन की पुष्टि बीसीसीआई द्वारा UTCA को भेजे गए आधिकारिक पत्र के माध्यम से हुई। यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया काशवी गौतम भारतीय टीम की जर्सी पहनने वाली यूटीसीए (यूनियन टेरिटरी क्रिकेट एसोसिएशन) की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए, बल्कि चंडीगढ़ और यूटीसीए के लिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है।​​ ​​​​यह त्रिकोणीय श्रृंखला 27 अप्रैल से शुरू होकर 11 मई तक चलेगी। भारत अपने पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा। हर टीम चार-चार मैच खेलेगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन बना चयन की वजह काशवी को 2025 वीमेंस प्रीमियर लीग में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में चुना गया है। उन्होंने गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए 9 मैचों में 11 विकेट झटके थे और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज रहीं। इसके अलावा, वह इस समय देहरादून में चल रहे सीनियर महिला मल्टी डेज टूर्नामेंट में खेल रही हैं। जहां उन्होंने तीन मैचों में 194 रन बनाए हैं, जिसमें एक नाबाद शतक (106 रन) भी शामिल है। तेज गेंदबाजी, सटीक नियंत्रण और मैच विनिंग स्पेल्स की बदौलत उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। विश्व कप की तैयारी में अहम भूमिका यूटीसीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी रविंद्र सिंह बिल्ला ने कहा चयन ऐसे समय पर हुआ है जब भारतीय महिला टीम अपने घर में सितंबर-अक्टूबर 2025 में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप की तैयारी में जुटी है। ऐसे में काशवी को मौका मिलना टीम की रणनीतिक तैयारी का हिस्सा भी माना जा रहा है। काशवी गौतम के इस चयन पर गर्व जताते हुए कहा कि उनकी मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रदर्शन ने यह मुकाम दिलाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि काशवी अपने खेल से देश और चंडीगढ़ का नाम रोशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *