घाव और पथरी के इलाज में रामबाण का काम करता है ये पौधा, जानें इस्तेमाल का तरीका
Health Tips: प्रकृति कई औसधीयों का भंडार है. यहां कई बेशकीमती जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं, जो कई रोगों से निजात दिलाती हैं. एक ऐसा ही पौधा पत्थरचट्टा है. पत्थरचट्टा हिमालय क्षेत्र में 2500 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है. यह पौधा आमतौर पर हिमालय में ऊंची चट्टानों पर उगता है. विशेषतौर पर इस पौधे की जड़ों में औसधीय गुण पाए जाते हैं.