घर में हैं पालतू कुत्ते तो हो जाइये होशियार, जानलेवा हो सकता है ये वायरस
Parvo virus: सर्दियों के मौसम में पालतू जानवरों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है. कैनाइन पार्वो वायरस, जो खासतौर पर पिल्लों और कुछ नस्लों के कुत्तों को संक्रमित करता है. यह वायरस दूषित सतहों, मल, भोजन, पानी के बर्तन और संक्रमित वस्तुओं के जरिए फैलता है. समय पर उपचार न मिलने पर यह वायरस जानलेवा साबित हो सकता है. पशु चिकित्सकों ने टीकाकरण और स्वच्छता को इसका सबसे बड़ा बचाव बताया है.