(रिपोर्ट रवि पायक/भीलवाड़ा). कुछ लोग मीठी नीम का पौधा घर में लगाते हैं, जबकि कुछ इसे बाजार से खरीदते या पड़ोसियों से मांगकर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, रोजाना इसे खरीदना या मांगना संभव नहीं होता, इसलिए घर पर पौधा लगाना और इसे घना बनाना एक बेहतर विकल्प है.