Explainer- पैरेंट्स बनना हर कपल का सपना होता है. लेकिन दौड़ भाग भरी जिंदगी में बच्चे के बारे में सोचना आसान नहीं है. कई बार महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी झेलती हैं तो कई बार कपल्स चाहने के बाद भी कंसीव नहीं कर पाते. शादी के बाद हर कपल को प्रेग्नेंसी प्लान जरूर करनी चाहिए.