घर के आस पास जरूर लगाएं ये 5 पांच पौधे, हरा भरा रहेगा वातावरण
Plant these 5 plants at home: आजकल घरों में पौधे लगाने का ट्रेंड बढ़ रहा है. कुछ लोग इन्हें फायदे के लिए लगाते हैं, तो कुछ लोग गार्डनिंग को अपने शौक के रूप में करते हैं, जबकि कई लोग घर की सजावट के लिए भी बालकनी या आंगन में पौधे लगाते हैं. यदि आप भी कुछ इसी तरह के पौधे लगाने की सोच रहे हैं, तो ये पांच प्रकार के औषधीय पौधे आप लगा सकते हैं. ये मेडिसिनल प्लांट न सिर्फ आपके घरों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेंगे, बल्कि सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, तो चलिए फिर एक एक औषधीय पौधे के गुणों के बारे में पूरी बात जानते हैं, मगही पान अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर प्रभात कुमार से. आपको बता दें, मगही पान अनुसंधान केंद्र में पान पर अनुसंधान होता रहता है. इसके अलावा यहां कई प्रकार के हर्बल पौधे लगाए गए हैं, जिससे कई प्रकार की दवाइयां बनाई जा सकती हैं. रिपोर्ट- शशांक शेखर