Jaipur News : धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि भगवान शिव का सबसे प्रिय पौधे धतूरे को घर आंगन चौक में लगाना शुभ माना जाता है. घर के आंगन में काला धतूरा समृद्धि वाला पौधा होता है, क्योंकि इस पौधे को भगवान शिव की विशेष कृपा वाला पौधा कहा गया है.