घमौरियों ने कर दिया है परेशान…आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा ठंडक
Ghamoriya Home Remedies: गर्मियों की दस्तक के साथ ही एक आम लेकिन बेहद परेशान करने वाली समस्या सामने आती है, जिसे हम घमौरियां कहते हैं. जब सूरज सिर पर चढ़ता है और शरीर पसीने से तर-बतर होने लगता है, तब त्वचा पर उभरते हैं छोटे-छोटे लाल दाने, जिनमें तेज जलन और खुजली होती है. ये दाने शरीर के उन हिस्सों में अधिक होते हैं जहां पसीना रुकता है, जैसे गर्दन, पीठ, बगल, छाती और कमर यह समस्या न केवल बच्चों में बल्कि बड़ों को भी खूब परेशान करती है. बाजार में मिलने वाली केमिकल से बनी क्रीम्स और पाउडर कुछ समय के लिए राहत तो देते हैं, लेकिन इनका असर टिकाऊ नहीं होता और कभी-कभी साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं.