घबराहट के साथ आता है चक्कर तो ये हो सकता है इस बीमारी का लक्षण, करें ये उपाय
Share News
Mau: कई बार बदलता मौसम बीपी में भी अप-डाउन करता है. इसमें भी महिलाओं में अक्सर लो बीपी की परेशानी पायी जाती है. अक्सर आपको भी घबराहट होती है, चक्कर आता है और अक्सर बीपी लो हो जाता है तो इसे हल्के में न लें. प्रिकॉशन लें और खुद का बचाव करें.