घड़ी पहनते हैं तो गर्मी में संभल जाएं, छोटी-सी भूल कर सकती है स्किन इंफेक्शन
Share News
घड़ी पहनना जरूरत भी है और स्टाइल भी. यह एक ऐसी एक्सेसरी है जो पर्सनैलिटी की लुक को पल भर में बदल देती है. लेकिन रिस्ट वॉच पहनने से कई बार इंफेक्शन भी हो जाता है इसलिए गर्मी में इससे बचना बेहद जरूरी है.