घंटों जिम कर रहे हैं, फिट भी हैं, फिर कैसे आ रहा हार्टअटैक, आपकी ये आदत है वजह
Heart Attack Se kaise Bache: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बढ़ती हार्ट अटैक की बीमारी लोगों को काफी परेशान कर रही है. कोई बिल्कुस फिट है, घंटों जिम में समय बिता रहा है फिर भी वह हार्ट अटैक का शिकार हो रहा है. आखिर लोग ऐसी क्या गलती कर रहे हैं, जो इसका शिकार हो रहे हैं. इस बारे में Local18 ने जब सबसे बड़े महात्मा गांधी जिला अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर और हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अरुण गौड़ से बात की तो इसके पीछे उन्होंने सबसे बड़ा कारण बताया….