ग्वालियर में 12 इंटरनेशनल मैच हुए, 8 भारत ने जीते:सचिन ने जड़ा था वनडे का पहला दोहरा शतक; आज टी-20 में बांग्लादेश से टक्कर
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ग्वालियर में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगा। एंट्री शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी। ग्वालियर में 1988 से 2010 तक हुए 12 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में टीम इंडिया 8 बार जीती। सभी मैच शहर के पुराने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेले गए थे। वनडे का पहला दोहरा शतक यहां ही 24 फरवरी, 2010 में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम का इनॉगरेशन इसी साल हुआ है। यानी ग्वालियर में आज इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। जबकि, ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। हिंदू महासभा भारत के बांग्लादेश के साथ मैच के विरोध में है। महासभा ने रविवार दोपहर 1 बजे तक लश्कर इलाके में बाजार बंद का आह्वान किया है। हालांकि दुकानें सुबह से खुली हैं। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा कर रखी है। मोबाइल ले जा सकेंगे, पानी-खाना नहीं; 13 पार्किंग
दर्शक स्टेडियम के अंदर मोबाइल ले जा सकेंगे। पानी बोटल, हैंड बैग, फूड, सिगरेट, माचिस, गैस लाइटर, गुटखा, धारदार चीज ले जाने की मनाही है। 13 पार्किंग बनाई गई हैं। 7 पार्किंग फोरव्हीलर, 8 पार्किंग टूव्हीलर के लिए हैं। फोरव्हीलर के लिए 100 रुपए, टूव्हीलर के लिए 50 रुपए चार्ज देना होगा। मोतीझील की ओर और गोल पहाड़िया की तरफ यह पार्किंग बनाई गई हैं। पिच का मिजाज…बाद के ओवरों में खूब बरसेंगे रन
पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होगी। पिच क्यूरेटर मनोहर जामले ने कहा- लगातार बारिश के बाद भी पिच में नमी संतुलित रखी गई है। टी-20 फॉर्मैट के अनुकूल पिच पर दर्शकों को चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। हालांकि शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। मौसम का मिजाज…मैच पर बारिश का खतरा नहीं
रविवार को टी-20 मैच के दौरान मौसम गर्म रहेगा। खिलाड़ियों और दर्शकों को शाम 4 बजे भी तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। शाम के समय मौसम राहत भरा रहेगा। इसके साथ ही बारिश की कोई संभावना नहीं है और आर्द्रता (उमस) 50% से 65% के बीच रहेगी। नीचे स्लाइड्स में जानिए मौजूदा स्टेडियम की खासियत और पुराने स्टेडियम के रिकॉर्ड… हिंदू संगठन कर रहे बांग्लादेश से मैच का विरोध
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की खबरें आ रही हैं। इसे लेकर भारत के लोगों में आक्रोश है। ग्वालियर में भी हिंदू संगठन नाराज हैं। इसलिए हिंदू संगठन मैच का विरोध कर रहे हैं। बांग्लादेश की टीम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। IND-BAN मैच से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… T-20 मैच के टिकट ब्लैक करते तीन युवक पकड़ाए: ग्राहक बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने रविवार को होने वाले भारत-बांग्लादेश T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक करते हुए तीन युवकों को पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर रात पकड़े गए युवकों से 11 हजार रुपए से अधिक कीमत के आठ टिकट बरामद हुए हैं। आरोपी डबल कीमत पर टिकट ब्लैक कर रहे थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने पकड़े गई युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर… हिंदू महासभा ने कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, उनके साथ खेलना मंजूर नहीं
ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच होना है। इसका हिंदू महासभा कड़ा विरोध कर रही है। उसका कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। ऐसे में भारत, बांग्लादेशियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है। महासभा ने रविवार दोपहर 1 बजे तक लश्कर इलाके के बाजार बंद रखने की अपील की है। हालांकि बाजार पूरी तरह खुला हुआ है। पढ़ें पूरी खबर… नमाज के लिए मस्जिद नहीं जा सकी बांग्लादेश टीम: ग्वालियर में होटल में की इबादत
ग्वालियर में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम और स्टॉफ जुमे की नमाज के लिए मस्जिद नहीं पहुंच सका। सुरक्षा कारणों के चलते ये कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। जिसके बाद होटल में ही नमाज अदा कराई गई। बांग्लादेश की टीम सिटी सेंटर स्थित होटल रेडिसन में ठहरी है। होटल के कर्मचारियों को भी स्पेशल पास दिए गए हैं। प्रैक्टिस पर आने-जाने के दौरान भी बांग्लादेश खिलाड़ियों की बस के आगे पीछे कड़ी सुरक्षा दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…