ग्वालियर में आया जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार जानिए कैसे फैलता है यह रोग?
Encaphilitis Symptoms: ग्वालियर शहर में जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) मैं अपनी दस्तक दर्ज कर दी है ग्वालियर के पास ही सरकारी मल्टी में रहने वाली 15 साल की किशोरी (JE)इसका शिकार हुई है इस तरह का ग्वालियर में यह पहला मामला है उल्टी की समस्या सर दर्द तेज बुखार की लक्षण होने पर पीड़िता को ग्वालियर के
हजार बिस्तर के अस्पताल (JAH)में भर्ती कराया गया है.