Saturday, March 15, 2025
Latest:
Sports

गौतम गंभीर भारतीय टीम से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे:फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेने भारत गए थे; 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट

Share News

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मंगलवार को टीम से जुड़ेंगे। 26 नवंबर को गौतम एक फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए भारत लौट गए थे। गौतम कैनबरा में हुए दो दिवसीय पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम अन्य कोचिंग स्टॉफ की देखरेख में ट्रेनिंग करेगी। इसमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और टी दिलीश कप्तान रोहित शर्मा की सलाह पर ट्रेनिंग देंगे। रोहित 24 नवंबर को टीम से जुड़े थे। वे पैटर्नटी लीव पर थे। रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित शर्मा मिडिल आर्डर में खेल सकते हैं गंभीर के लिए दूसरे मैच की प्लेइंग-11 चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द होगा। टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वहीं प्रैक्टिस मैच में शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाया था। टीम देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह इन दोनों प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती हैं, ऐसे में सवाल बनता है कि टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या होगा। पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में जायसवाल और केएल राहुल ने डबल सेंचुरी पार्टनरशिप की थी। वहीं पिंक बॉल टेस्ट में भी जायसवाल के साथ राहुल ओपन करने उतरे थे। इस मैच में रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की थी। ऐसे में एडिलेड टेस्ट में जायसवाल-राहुल की ओपनिंग के साथ गिल तीसरे नंबर पर और रोहित, विराट के बाद मिडिल आर्डर में बैटिंग कर सकते हैं। PM-11 को 6 विकेट से हराया गंभीर के न रहने पर भारत ने दो दिन के टूर गेम में ऑस्ट्रेलिया PM-11 को 6 विकेट से हराया था। हालांकि दो दिन तक चलने वाला यह पिंक बॉल मैच पहले दिन बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका था। जिसके बाद 1 दिसंबर को दोनों टीमों ने 46-46 ओवर का मुकाबला खेला। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री इलेवन भारत के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम 42.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए अंगूठे की चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए थे। वहीं हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए। पहला टेस्ट भारत ने जीता
भारतीय टीम ने सोमवार, 26 नवंबर को पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। चौथे दिन 534 रन चेज कर रही कंगारू टीम को दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 6 विकेट पर 487 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *