गौतम और सागर अडाणी को अमेरिकी SEC ने समन भेजा:इस हफ्ते सोना ₹4048 महंगा हुआ, ₹77787 पहुंचा; रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 लॉन्च
कल की बड़ी खबर अडाणी ग्रुप से जुड़ी रही। शनिवार को अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी को अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) ने शनिवार को समन भेजा है। अमेरिकी SEC ने अडाणी को उन पर लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए तलब किया है। वहीं, इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 16 नवंबर को सोना 73,739 रुपए पर था, जो अब (23 नवंबर) को 77,787 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 4,048 रुपए बढ़ी है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. अमेरिकी SEC ने गौतम और सागर अडाणी को समन भेजा:21 दिन में जवाब मांगा, अडाणी समेत 8 लोगों पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी को अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन (SEC) ने शनिवार को समन भेजा है। अमेरिकी SEC ने अडाणी को उन पर लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए तलब किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी:सोना 4,048 रुपए महंगा होकर 77,787 रुपए पर पहुंचा, चांदी 90,850 रुपए प्रति किलो बिक रही इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 16 नवंबर को सोना 73,739 रुपए पर था, जो अब (23 नवंबर) को 77,787 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 4,048 रुपए बढ़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO टोटल 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ:रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 3.59 गुना भरा, 27 नवंबर को BSE-NSE पर लिस्ट होंगे शेयर सरकारी कंपनी NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO टोटल 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू सबसे ज्यादा 3.59 गुना भरा। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में IPO 3.51 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.85 गुना सब्सक्राइब हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. मोटोवर्स-2024, रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 लॉन्च:बॉबर-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल में 349CC का J-सीरीज इंजन, शुरुआती कीमत ₹2.35 लाख रॉयल एनफील्ड ने शनिवार (23 नवंबर) को अपने एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स में रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। बॉबर-स्टाइल वाली यह बाइक कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 पर बेस्ड है। इसे चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शेक ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. AI फीचर्स से लैस ओप्पो फाइंड X8 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च:50MP कैमरा सेटअप के साथ 5910mAh बैटरी, कीमत ₹69,999 से शुरू टेक कंपनी ओप्पो ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ओप्पो फाइंड X8 लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने ओप्पो फाइंड X8 और ओप्पो फाइंड X8 प्रो को पेश किया है। ये एडवांस AI फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आए हैं। दोनों मोबाइल मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 प्रोसेसर, 50MP मेन कैमरा सेटअप, 5910mAh बैटरी और एमोलेड स्क्रीन सपोर्ट करते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…